मैडम जोगी को लेकर PCC अध्यक्ष भूपेश के तीखे बोल!…रेणू तकनीकी रूप से कांग्रेस विधायक….कार्यक्रम में बुलाने की क्या जरूरत

पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल कोटा विधायक रेणू जोगी की पार्टी में स्थिति को लेकर एकबार फिर बड़ा बयान देते दिखाई दिए । भूपेश ने कहा कि अगर रेणू जोगी कांग्रेस से है तो अपने पति यानी अजीत जोगी के बयान का खंडन क्यों नहीं करती है।

रेणू जोगी को लेकर चरणदास महंत ओर टीएस सिंहदेव के अलग अलग बयान पर भूपेश ने कहा कि कोई किसी को गलतफहमी नहीं है, ना जोगी परिवार में किसी को गलतफहमी है ना हम लोगों को है । वो बोलती हैं 41 साल से कांग्रेस से संबंध है, फिर उन्होंने अपने पति के बयान का कोई खंडन क्यों नहीं करती हैं।

कोटा कार्यक्रम में अनुपस्थिति को लेकर किए गए सवाल पर भूपेश ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी से कार्यक्रम गया है, तो कार्यक्रम का आयोजन जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस और क्षेत्र के विधायक को करना होता है, मैं भी अपने क्षेत्र में करता हूँ ।किसी को बुलाना की जरूरत क्या है। तकनीकी रूप से तो कांग्रेस विधायक है ।

Related Articles

close