पुलिस विभाग में प्रमोशन घोटाले के जांच के लिए समिति गठित, ADG जुनेजा के नेतृत्व में करेगी टीम पूरे मामले की जांच….पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस विभाग में हुए प्रमोशन गड़बड़ी मामले में जांच के निर्देश दिए है, इस पूरे मामले की जांच के लिए पांच सदस्यों की टीम गठित की गई है, एडीजी अशोक जुनेजा के नेतृत्व में यह टीम जांच करेगी |

डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा जारी आदेश सूची के अनुसार राज्य शासन को साल 2010 से 2015 के बीच पुलिस अफसरों के प्रमोशन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। बताया जा रहा है कि आयोग्य पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रमोशन दे दिया गया था, गाबड़ी कि शिकायत मिलने के बाद डीजीपी ने पांच साल के दौरान हुए पुलिस विभाग के प्रमोशन का जांच करने का निर्देश दिया है |

वही प्रमोशन मामले में डीजीपी द्वारा जांच का निर्देश दिए जाने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गई है, जांच टीम 5 साल के दौरान दिए गए प्रमोशन के सभी प्रकरणों की जांच कर रिपोर्ट डीजीपी अवस्थी को सौपेंगे |

जांच टीम की हेड एडीजी प्रशासन अशोक जुनेजा को बनाया गया है, इस टीम में एसआईबी के डीआईजी सुंदरराज पी, दिग डीआईजी प्रशासन ओपी पॉल, डीआईजी एससी द्विवेदी और डीआईजी इंटेलिजेंस अजय यादव को जांच टीम के मेंबर बनाया गया है।

 

Related Articles

close