ये 5 यंग IAS अफसर, जिन्होंने सिर्फ 22 साल की उम्र में पास की UPSC सिविल सेवा परीक्षा….हर यंगस्टर के लिए ये IAS अफसर हैं मिसाल….संघर्ष भरा रहा इनका सफर

यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, इस परीक्षा को पास करने के लिए स्टूडेंट्स सालोसाल जीतोड़ मेहनत करते है, तब जाकर तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा को स्टूडेंट्स पास कर पाते है, बहुत से युवा आईएएस अफसर बनने को लेकर सपने सजोते है और अपने इस ख्वाब को पूरा करने के लिए वर्षों तैयारी करते हैं, लेकिन इनमे से कुछ कुछ ऐसे भी होते हैं जो पहले ही प्रयास में और बेहद कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं। इन्हीं होनहारों में से एक हैं अंसार शेख जो 2015 की यूपीएससी परीक्षा पास कर देश के सबसे कम उम्र में आईएएस ऑफिसर बने।

IAS अंसार शेख

अंसार शेख – अभी तक के सबसे यंग IAS ऑफिसर, सबसे कम उम्र में IAS बनने का रिकॉर्ड
अंसार शेख जो 2015 की यूपीएससी परीक्षा पास कर देश के सबसे कम उम्र में आईएएस ऑफिसर बने। जिस समय उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की तब उम्र महज 21 साल थी। अंसार ने 361वीं रैंक हासिल की। वर्तमान में वह पश्चिम बंगाल सरकार में MSME एवं टेक्सटाइल विभाग में ओएसडी हैं। उनके पिता ऑटो रिक्‍शा ड्राइवर हैं. एक सभा को संबोंधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि उनके पिता एक ऑटो रिक्शा चालक थे, जो 100-150 प्रतिदिन कमाते थे. ऐसा भी हुआ जब उनके उनके परिवार ने रात का खाना छोड़ा. अंसार ने कहा कि अल्लाह ने मेरे परिवार और दोस्तों की दुआओं को कबूल करके मुझे देश सेवा का मौका दिया. मैं इसे बखूबी निभाऊंगा |

IAS टीना डाबी

2015 की टॉपर टीना डाबी ने 20 साल की उम्र में ग्रेजुएशन के बाद दो साल तैयारी के बाद 22 साल उम्र में आईएएस परीक्षा टॉप की. उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया था. वह बताती हैं कि उनकी मां ने टेलिकॉम डिपार्टमेंट में लंबी नौकरी के बाद सिर्फ इसलिए वीआरएस ले लिया ताकि टीना को पढ़ा सकें |

IAS रोमान सैनी

21 की उम्र में क्रैक किया UPSC , मिलें सबसे कम उम्र के IAS अफसर से
रोमान सैनी
रोमान सैनी ने 2013 की यूपीएससी परीक्षा में जब 18वीं रैंक हासिल की तब उनकी उम्र महज 22 साल थी। शेख से पहले सबसे कम उम्र का आईएएस बनने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम था। वह मध्य प्रदेश में कलेक्टर बने। हालांकि उन्होंने 2015 में इस्तीफा देकर एक एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी शुरू की।

IAS अंकुर गर्ग

अंकुर गर्ग – 2002 बैच के अंकुर गर्ग ने भी यूपीएससी की परीक्षा साल 2002 में पास की. उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था और यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे युवा उम्मीदवार बन गए. गर्ग ने आईआईटी-दिल्ली से स्नातक किया है. वर्तमान में प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय में मास्टर्स कर रहे हैं |

IAS अमरुतेष औरंगाबाडकर

अमरुतेष औरंगाबाडकर
पुणे के रहने वाले अमरुतेष ने महज 22 साल की उम्र में 2011 में सिविल सेवा परीक्षा पास की। 10वीं रैंक हासिल करने उन्होंने सबको चौंका दिया था। वह वर्तमान में रीजनल कमिश्नर ऑफ म्यूनिसिपाल्टिज, वडोडरा में कार्यरत हैं।

 

Related Articles

close