Breaking : निलंबित IPS मुकेश गुप्ता के “स्पेशल 26” टीम से कई अफसरों की छुट्टी, EOW-ACB से वापस भेजा गया पुलिस विभाग…देखिये पूरी सूची

निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता के स्पेशल 26 टीम का हिस्सा माने जाने वाले ईओडब्ल्यू और एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थ दस कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई है, इसके साथ ही उनके प्रतिनियुक्ति खत्म करते हुए उनकी सेवाएं पुलिस विभाग को वापस लौटा दी गई है |

राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ईओडब्ल्यू और एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थ दस कर्मचारियों की छुट्टी करते हुए उनके सेवाएं पुलिस विभाग को लौटा दी गई है, इनमें एक एएसआई, चार हेड कांस्टेबल और पांच कांस्टेबल शामिल हैं, बताया जा रहा है कि ये सभी कर्मचारी निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता के बेहद करीबी थे, तत्कालीन डीजीपी मुकेश गुप्ता इन कर्मचारियों के सुचना पर कार्रवाई करते थे |

आज जिन कर्मचारियों का छुट्टी किया गया है, इनमें एएसआई अतुलेश राय, हेड कांस्टेबल योगेंद्र ओझा, परमानंद सिंह, दीपक तिवारी, त्रिभुवन सिंह और आरक्षकों में विजय सिदार, अरविंद यादव, तुलसी निषाद, अभिलाषधर और सुनील सिंह शामिल हैं |

बताया जा रहा है कि इन कर्मचारियों की छुट्टी विभाग की रिपोर्ट निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता को दिए जाने की शक पर की गई, इन सबकी पदस्थापना भी मुकेश गुप्ता के कार्यकाल के दौरान की गई थी |

Related Articles

close