बड़ी खबर : CBI की बड़ी कार्रवाई, 19 राज्यों में 110 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है, छापेमारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई की टीम ने आज 19 राज्यों में 110 जगहों पर छापेमारी की है, ये छापेमारी भ्रष्टाचार, हथियारों की तस्करी समेत 30 अलग-अलग मामलों में की जा रही है |
केंद्र सरकार ने सीबीआई को स्पष्ट निर्देश दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस रखा जाएगा. साथ ही किसी भी भ्रष्टाचारी को छोड़ा नहीं जाएगा | यही कारण है कि 2006-07 से बाद सीबीआई ने आज फिर भ्रष्टाचार को लेकर इतने बड़े पैमाने पर छापेमारी की है, छापेमारी में अभी तक जो दस्तावेज मिले हैं उनके आधार पर करीब 20 मामले दर्ज किए गए हैं |
मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी में भ्रष्टाचार, आपराधिक कृत्य और हथियारों की तस्करी से जुड़े 30 अलग अलग नए मामले दर्ज किए गए हैं, 2 जुलाई को एक ऐसी ही कार्रवाई की गई थी जिसमें 12 राज्यों के 50 शहरों में 50 अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी गई थी. ये कार्रवाई 16 नए बैंक फ्रॉड केस से जुड़े थे. सीबीआई के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, लुधियाना, थाणे, वालसाड, पुणे, पलनी, गया, गुरुग्राम, चंडीगढ़, भोपाल, सूरत, कोलार और अन्य जगहों पर छापेमारी की गई |
30 नई एफआईआर कई कंपनियां, फर्म्स, प्रमोटर्स, डायरेक्टर, बैंक अधिकारियों और कुछ निजी लोगों के खिलाफ दर्ज की गईं. इंडिया टुडे को जानकारी मिली है कि कुछ छापेमारी मुंबई, दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में की गई, मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद सीबीआई की भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई बढ़ गई है |