केंद्रीय मंत्री गहलोत अब से कुछ देर बाद पहुंचेंगे रायपुर, BJP के सदस्यता महाअभियान की करेंगे शुरुआत…साढ़े पांच लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर आज पूरे देशभर में बीजेपी का सदस्यता महाअभियान शुरू होने जा रहा है, छत्तीसगढ़ में इस अबिद्यान का शुभारम्भ करने केन्दीय सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत रायपुर में सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे |

बता दें कि आज पूरे देशभर में बीजेपी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर सदस्यता महाअभियान का शुरआत कर रहे है, इस अभियान के को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के पांचों संभाग में बीजेपी के बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है |

बीजेपी सदस्यता अभियान की कमान आलाकमान ने पार्टी के बड़े नेताओं को दी है, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को बिलासपुर संभाग की जिम्मेदारी दी गई है, वही प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी बस्तर संभाग की मोर्चा संभालेंगे |

वही रायपुर संभाग का जिम्मा राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत को सौंपा गया है, जबकि सरगुजा संभाग में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, इसके साथ ही दुर्ग संभाग राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय, सांसद संतोष पाण्डेय और प्रदेश महामंत्री पवन साय को जिम्मेदारी दी गई है |

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने बताया कि एक महीने चलने वाले इस सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है. पार्टी का मकसद 20 प्रतिशत सदस्य संख्या बढ़ाना है.

Related Articles

close