मानसून सत्र से पहले गृह विभाग की शनिवार को अहम् बैठक…गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू विभाग से मांगेंगे 6 माह की उपलब्धियों का हिसाब

मानसून सत्र शुरू होने से पहले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शनिवार को गृह विभाग के अहम् बैठक लेंगे, इस बैठक में गृहमंत्री विभागीय अधिकारियों से 6 माह में हुई प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी लेंगे |

बताया जा रहा है कि 6 जुलाई शनिवार को होने वाली गृह विभाग की अहम् बैठक में गृहमंत्री प्रदेश की कानून व्यवस्था, नक्सल ऑपरेशंस समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सकते है |

बता दें कि गृह, जेल, पर्यटन और लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू 6 जुलाई शनिवार को मंत्रालय में सुबह 11 बजे गृह एवं जेल, दोपहर 12 बजे पर्यटन और 1 बजे लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। वे बैठक में गत 6 माह की विभागीय उपलब्धियों की जानकारी भी लेंगे।

बैठक में गृह सचिव के अलावे डीजीपी डीएम अवस्थी, खुफिया चीफ संजय पिल्लै सहित तमाम विभागों के प्रमुख मौजूद रहेंगे।

Related Articles

close