कैबिनेट बैठक से पहले PM मोदी का बड़ा फैसला….शहीद जवानों के बच्चों की बढ़ी स्कॉलरशिप

मंत्रिमंडल गठन के बाद होने वाली आज शाम को मोदी कैबिनेट की होने वाली बैठक के पहले पीएम मोदी ने बड़ी घोषणा की है | पीएम मोदी ने शहीद जवानों के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ाने का फैसला लिया, ये बात पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी ै |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ट्विटर पर जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि हमारी सरकार का पहला फैसला भारत की रक्षा करने वालों को समर्पित है! पहले फैसले में राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में बदलाव करते हुए पीएम मोदी ने आतंकी, माओवादी हमलों में शहीद जवानों के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ाने का फैसला लिया |

बता दें, गुरुवार शाम 7 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल के 57 सहयोगियों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. आज यानी शुक्रवार को शाम 5 बजे मोदी कैबिनेट की पहली बैठक भी है, इस दौरान मोदी सरकार कई अहम फैसले ले सकती है |

Related Articles