हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कनक तिवारी ने इस्तीफे की खबर का किया खंडन, कहा- कुछ लोगों ने उड़ाई है ऐसी अफवाह, न मैंने इस्तीफा दिया हैं और न ही दूंगा!
छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता कनक तिवारी ने अपने इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया में चल रही खबर का खंडन किया है, कनक तिवारी ने सीजी न्यूज़ 24 डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि लोग इस्तीफे की अफवाह उड़ा रहे हैं, मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है, अगर मुझे इस्तीफा देना होगा तो सभी को बता के दूँगा | कहा कि ‘ न तो मैंने इस्तीफा दिया है और न ही दूंगा, लोग इस्तीफे की खबर का अफवाह उड़ा रहे हैं |
– विज्ञापन –
उन्होंने कहा कि यदि मुझे इस्तीफा देने की नौबत आती है, तो मैं पत्रकारों के साथ बैठकर कहूँगा कि मैं अपना पद छोड़ रहा हूँ, लेकिन यहाँ तो अपवाह ही फैला दी गई है | कनक तिवारी ने कहा कि वे आज मीटिंग में थे. उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है, सुबह से इस्तीफे की अफवाह उड़ाई जा रही है |