IFS मुदित कुमार सिंह होंगे नए प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वनोपज संघ के प्रबंध संचालक का भी अतिरिक्त प्रभार …राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
राज्य सरकार ने आज आईएफएस मुदित कुमार सिंह को छत्तीसगढ़ का प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर पदस्थापना आदेश पर मुहर लगा दी है | पीसीसीएफ आरके सिंह के सेवानिवृत्त के बाद पदभार संभालेंगे | मुदित कुमार 1984 बैच के अधिकारी है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
आईएफएस मुदित कुमार वर्तमान में प्रधान मुख्य वन संरक्षक और छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ में प्रबंध संचालक का दायित्व संभाल रहे है । वे पीसीसीएफ का पदभार ग्रहण करने के साथ साथ वर्तमान धारित पदों पर अतिरिक्त प्रभार पर भी रहेंगे । इसके अलावा मुदित कुमार सिंह छत्तीसगढ़ वन बल प्रमुख का दायित्व भी पूर्ववत संभालेंगे । ये आदेश राज्यपाल के नाम से विशेष सचिव एके टोप्पो ने जारी किया है।








