3 IPS अधिकारी IG प्रमोट होकर बने ADG….राज्य सरकार ने कल्लूरी समेत इन अधिकारियों का किया प्रमोशन….तीनों 1994 बैच के अफसर…देखिए आदेश सूची
राज्य सरकार ने तीन सीनियर आईएएस अफसर को एडीजी प्रमोट किए है, पुलिस गृह विभाग के उप सचिव लीना कमलेश मंडावी के हस्ताक्षरित जारी आदेश हुआ है | एडीजी प्रमोट होने के बाद भी ये तीनों आईएएस अफसर अपने पूर्ववर्ती पद पर पदस्थ रहेंगे |
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
जारी आदेश के अनुसार गुरजिंदर पाल सिंह वर्तमान में ईओडब्ल्यू एवं एसीबी में पुलिस महानिरीक्षक हैं, हिमांशु गुप्ता दुर्ग रेंज में पुलिस महानिरीक्षक हैं. वही एसआरपी कल्लूरी अपर परिवहन आयुक्त के रूप में सेवा दे रहे हैं | बता दें कि तीनों आईपीएस 1994 बैच के अफसर है | तीनों आईपीएस ने भारतीय पुलिस सेवा में 25 साल पूरे कर लिए हैं |