शराबबंदी को लेकर मंत्री लखमा का बड़ा बयान, कहा- नोटबंदी की तरह अचानक शराबबंदी नहीं किया जा सकता….समिति की रिपोर्ट के बाद किया जाएगा शराब बंद

प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पत्रकारों से कहा कि शराब को नोटबंदी की तरह एक ही रात में बंद नहीं किया जा सकता, प्रदेश में शराबबंद हो ये छत्तीसगढ़ सरकार भी चाहती है, और सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है, पूर्ण शराबबंदी को लेकर समिति गठित की गई है, जो अध्यन कर सरकार को रिपोर्ट सौपेगी उसके बाद प्रदेश में शराबबंदी बंद किया जायेगा |

मंत्री कवासी लखमा ने पत्रकारों द्वारा शराबबन्दी को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नोटबंदी की तरह शराबबंदी नहीं किया जा सकता है, शराबबंदी को लेकर हम सभी राजनितिक पार्टियों से, सामजिक कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ लोगो से सलाह लेकर शराबबंदी की जाएगी |

मंत्री लखमा ने कहा कि शराब मामला मजदुर किसान जनता से जुड़ा हुआ है, इसलिए हम सभी मिलकर शराबबंदी करेंगे |

बिलासपुर को लेकर मंत्री लखमा ने कहा कि बिलासपुर के विकास के लिए हमारी सरकार अच्छा कार्य कर रही है | बिलासपुर में उद्योग व्यवस्था को बेहतर बनाई जाएगी | शहर में नए उद्योग स्थापित किया जाएंगे |

मंत्री लखमा ने कहा कि कांग्रेस ने जो भी घोषणा पत्र में वादा किया था, उन वादों को पिछले सात महीने में पूरा किया गया है, चाहे कर्ज माफ़ी हो, आदिवासियों का जमीन वापसी, धान का समर्थन मूल्य, सरकार ने हमने हर वादे को पूरा किया है |

पूर्व बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए मंत्री लखमा ने कहा कि तत्कालीन बीजेपी सरकार ने बिलासपुर की दुर्दशा की है उन्हें सुधारा जाएगा |

बता दें कि आज वाणिज्यिक एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा बिलासपुर पहुंचे हुए थे,मंत्री लखमा ने मंथन सभाकक्ष में बिलासपुर और सरगुजा संभाग स्तरीय उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक लिए इसके बाद वे औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी का निरीक्षण भी किये |

इस दौरान कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव, राजेंद्र बोलर, समेत कई नेता कार्यकर्ता मौजूद थे |

 

Related Articles