शक्तिकांत दास आरबीआई के नए गवर्नर नियुक्त, नोटबंदी के दौरान निभाई थी अहम भूमिका

अर्जित पटेल द्वारा आरबीआई गवर्नर पद से इस्तीफा देने के बाद वित्त आयोग के सदस्य शक्तिकांत दास को नया आरबीआई गवर्नर नियुक्त किया गया है | अभी वे वित्त आयोग के सदस्य है, इससे पहले  शक्तिकांत दास पूर्व आर्थिक मामलों के सचिव रह चुके हैं |
बता दें कि कल सोमवार को आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार सरकार और उनके बीच चल रही खींचतान के चलते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया था |
शक्तिकांत दास पूर्व आर्थिक मामलों के सचिव रह चुके हैं और फिलहाल वित्त आयोग के मौजूदा सदस्य है. वे तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी के रूप में काम कर चुके है, बताया जा रहा है कि नोटबंदी के दौरान भी शक्तिकांत दास ने अहम भूमिका निभाई थी, हाल ही में वो पीएम मोदी के साथ जी-20 समिट में भाग लेने के लिए अर्जेंटीना भी गए थे |

Related Articles