वन विभाग में बड़ा फेर बदल….. 16 IFS अफसरों का ट्रांसफर… बिलासपुर, रायपुर, चांपा समेत कई वन मंडल के बदले गए अधिकारी….देखिए सूची

राज्य सरकार ने वन विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला करते हुए 16 IFS अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी किये हैं। जिसमें 6 DFO समेत दो CCF का भी तबादला किया गया है | राज्य शासन वन विभाग के विशेष सचिव बीएल बंजारे द्वारा जारी आदेश के अनुसार कौशलेंद्र कुमार को मुख्य वन संरक्षक, रायपुर ( प्रतिनियुक्ति से वापस), अरुण पांडेय को मुख्य वन संरक्षक, राज्य लघु वनोपज संघ, रायपुर ( प्रतिनियुक्ति पर), वही के के बिसेन को अंबिकापुर से गरियाबंद भेजा गया है।

Related Articles