राज्य सरकार ने लंबित वेतन और देयकों को तत्काल भुगतान करने के दिए निर्देश…वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

संयुक्त सचिव वित्त विभाग द्वारा राज्य के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को वेतन देयक तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि वर्ष 2019-20 के वार्षिक बजट की संसूचना जारी की जा चुकी है। सर्वर में बजट में प्रविष्टि की प्रत्याशा में प्रथम माह के वेतन देयक कोषालय में आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा तत्काल प्रस्तुत किए जा सकते हैं, ताकि देयकों का त्वरित गति से निराकरण किया जा सके।

संयुक्त सचिव ने जानकारी दी है कि आगामी माहों के वेतन एवं विभागीय योजनाओं में राशि आहरण की कार्यवाही बजट नियंत्रण अधिकारियों द्वारा बजट पुनराबंटन एवं सर्वर में बजट प्रविष्टि के पश्चात किया जाना है। वित्त विभाग द्वारा सभी विभागों को उपरोक्तानुसार आहरण एवं संवितरण अधिकारी के विकल्प पर प्रथम छह माह का बजट पुनराबंटन एवं सर्वर में बजट प्रविष्टि की कार्यवाही तत्काल पूर्ण करने का आग्रह किया है।

Related Articles

close