रविवार को बिलासपुर आएँगी राज्यपाल, सामाजिक परिचर्चा और तखतपुर में सम्मान समारोह में भी होंगी शामिल, देखिये पूरा शेड्यूल

राज्यपाल अनुसुईया उइके कल यानी रविवार को बिलासपुर जिले के प्रवास पर रहेंगी। राज्यपाल वहां सुबह 11 बजे गोंडवाना परधान (गोंड) आदिवासी महासभा द्वारा बिलासपुर के तोरवा स्थित सिंधु भवन में आयोजित नवाखाई एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन तथा सामयिक, सामाजिक परिचर्चा में शामिल होंगी।

राज्यपाल के तय कार्यक्रम के अनुसार उस कार्यक्रम के बाद वे दोपहर 12ः30 बजे सिंधु भवन से छत्तीसगढ़ भवन के लिए प्रस्थान करेंगी और दोपहर 1ः40 बजे छत्तीसगढ़ भवन से तखतपुर के लिए प्रस्थान करेंगी तथा वहां पूर्व मंत्री एवं सांसद मनहरण लाल पाण्डेय की 81वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्टजनों एवं मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में शामिल होंगी ।

Related Articles

close