मुख्यमंत्री रमन सिंह कल बिलासपुर में, स्टेट बॉर काउंसिल के नए कार्यालय भवन का करेंगे उद्घाटन
प्रदेश के मुखिया डॉ रमन सिंह कल बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे | मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता कल यानि 14 जुलाई को संभाग मुख्यालय बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय परिसर में स्टेट बॉर काउंसिल के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे । छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी तथा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे ।
समारोह की अध्यक्षता स्टेट बॉर काउंसिल के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह चंदेल करेंगे । डॉ. सिंह निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से अपरान्ह 2.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 3 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे और वहां अपरान्ह 3.05 बजे छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन करने के बाद शाम 4.40 बजे रायपुर लौट आएंगे।