मंत्री लखमा ने बस्तर परिवहन संघ कार्यालय का खोला ताला…. 3 हजार सदस्यों को मिलेगा फिर से रोजगार…बीजेपी शासनकाल में जड़ा गया था ताला
राज्य सरकार ने बड़ी कदम उठाते हुए एशिया के सबसे बड़े ट्रक युनियन बस्तर परिवहन संघ का ताला खोल दिया है | उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने ट्रक युनियन बस्तर परिवहन संघ ताला खोलते हुए बताया कि अब संघ के 3 हजार सदस्यों को एक बार फिर से रोजगार मिल सकेगा।
बता दें कि तत्कालनी बीजेपी सरकार ने ट्रक युनियन बस्तर परिवहन संघ में ताला जड़ दिया था जिससे हजारों कर्मचारियों कि नौकरी चली गई थी, जिसके बाद कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र में सरकार बनने के बाद ट्रक युनियन बस्तर परिवहन संघ फिर से शुरू करने का वादा किया था |
उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार ने ट्रक युनियन बस्तर परिवहन संघ का ताला जड़ दिया था, जिससे तीन हजार कर्मचारियों के रोजी रोटी छीन गई थी | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों, पत्रकारों को भी वादे के अनुसार रिहा किया जाएगा |









