भूपेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक शुरू….कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर….सात दिन के भीतर चौथी बैठक

मुख्यमंत्री निवास पर भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है, बताया जा रहा है आज के इस बैठक में भूपेश सरकार जनहित से जुड़े कई अहम् फैसल ले सकते है | एक सप्ताह के भीतर भूपेश सरकार की ये चौथी बैठक है |

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज छुट्टी होने के कारण यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में रखी गई है | बताया जा रहा है इस बैठक में किसानों और आदिवासी क्षेत्रों के साथ कुछ विधेयकों को लेकर भी सरकार आज कैबिनेट में मुहर लगाएगी।

बताया जा रहा है कि भूपेश सरकार सदन में लिए गए फैसले को लेकर चर्चा करेंगी इसके साथ ही कई अहम् फैसले पर मुहर पर सकती है |
बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 2 बजे रायपुर जिले के खरोरा आएंगे और किसान सम्मलेन में शामिल होंगे। उसके बाद वे दोपहर 3.20 बजे रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित महिला सम्मलेन में शामिल होंगे। वे रात्रि 7 बजे एक स्थानीय होटल में नवा छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Related Articles

close