भाजपाध्यक्ष अमित शाह ने जारी किया BJP का घोषणा पत्र!…CM रमन ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले – कांग्रेस किसान को समझती है वोट बैंक, घोषणा पत्र में झूठ और छलावा के अलावा कुछ नहीं….BJP करेगी समर्थन मूल्य में डेढ़ गुना वृद्धि, नक्सलवाद होगा खत्म…देखिये BJP के घोषणा पत्र में क्या है ख़ास

छत्तीसगढ़ में भाजपा ने पहले चरण के मतदान के दो दिन पहले शनिवार यानि आज को अपना चुनावी संकल्प पत्र घोषित कर दिया है । रायपुर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया । इस दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह भी उपस्थित थे ।

अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ेपन से बाहर निकला है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली, पानी और सड़क यहां की जनता को प्रदेश सरकार ने उपलब्ध कराई है। पहले छत्तीसगढ़ बीमारू राज्यों में शामिल था, लेकिन अब छत्तीसगढ़ तेजी से विकसित हो रहे प्रदेशों में शामिल है ।

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस किसानों को वोट बैंक समझती है, उनके घोषणा पत्र में झूट और छलावा के  अलावा कुछ नहीं है | कांग्रेस सिर्फ चुनाव जीतने के लिए ये हथकंडे अपना रही है | भाजपा हमेशा ऐसे घोषणा पत्र जारी करती है जिस पर इम्प्लीमेंट किया जा सके | बीजेपी ने इस बार घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है |

Related Articles