ब्रेकिंग : अब जशपुर में रैपिड टेस्ट में मजदूर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक दिन पहले ही सूरजपुर में पुलिस कॉन्स्टेबल समेत 9 पॉजिटिव….अब लैब टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार

कोरोना का संक्रमण पैर पसारते जा रहा है। छत्तीसगढ़ में अब तक हालात काबू में थे लेकिन कल सूरजपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्थिति गंभीर हो गई है। सूरजपुर के बाद अब जशपुर जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है । राजनांदगांव से आए मजदूर की रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । सभी मजदूर राजनांदगांव से झारखंड जाने के लिए निकले थे ।

सभी मजदूरों को जशपुर के लुड़ेग कैम्प में रखा गया है । वहीं पॉजिटिव मजदूर को ग्रुप से अलग रखा गया है । सीएमएचओ डॉ.पी. सुथार ने रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी । मजदूर का सैंपल रायपुर एम्स में फिर से जांच के लिए भेजा गया है । महादेवडांड़ और सन्ना में इसी ग्रुप के सभी 70 मजदूरों का सैंपल निगेटिव मिला है। पहला केस सामने आने के बाद लुड़ेग कस्बा को किया कर दिया गया है ।
एक दिन पहले सूरजपुर के शिविर में मंगलवार की देर रात तक किए गए रैपिड टेस्ट में कोरोना के 9 पॉजिटिव केस मिले हैं, इसमें शिविर में मजदूरों की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस कॉंस्टेबल भी शामिल है. इन 9 और पॉजिटिव पाए गए लोगों का अब मैनुअल तरीके आरटी पीसीआर पद्धति से जांच की जाएगी. इस जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें पॉजिटिव या नेगेटिव माना जाएगा. संभवत: बुधवार को ही इनकी रिपोर्ट आ जाएगी |

Related Articles

close