ब्रेकिंग : अजीत जोगी की तबीयत में सुधार….अमित जोगी ने ट्वीट कर दी जानकारी, कहा – अब BP नॉर्मल है, रातभर हॉस्पिटल में डाक्टरों की निगरानी में रहेंगे अजीत जोगी ….कल सुबह वे लौटेंगे रायपुर
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अजीत जोगी की तबियत में सुधार होने की जानकारी मिल रही है, जोगी कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट करके बताया है कि अजीत जोगी की तबियत सरगुजा प्रवास के दौरान ब्लड प्रेशर (BP) कम होने का कारण ख़राब हो गया था । अब BP नॉर्मल है, उन्हें आज रात अम्बिकापुर के जेके अस्पताल में चिकित्सीय निगरानी में रखा जाएगा । कल सुबह वे रायपुर लौटेंगे । यह ट्वीट अजीत जोगी के लाखों फैंस के लिए राहतभरी खबर है |
आज दोपहर श्री अजीत जोगी @ajitjogi_cg का सरगुजा प्रवास के दौरान ब्लड प्रेशर (BP) कम हो गया था। अब BP नॉर्मल है। उन्हें आज रात अम्बिकापुर के JK अस्पताल में चिकित्सीय निगरानी में रखा जाएगा। कल सुबह वे रायपुर लौटेंगे।
आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
— Amit Jogi (@amitjogi) February 22, 2020
आपको बता दें कि अंबिकापुर राज पैलेस प्रांगण में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की माता देवेन्द्र कुमारी के निधन के बाद तेरहवीं का कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में सूबे के कई बड़े नेता और अधिकारी शामिल होने वाले थे. इसी कार्यक्रम में शामिल होने शनिवार सुबह दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन से कोठी घर अजीत जोगी पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि जैसे ही अजीत जोगी मंच पर पहुंचे उनकी तबियत बिगड़ने लगी | मंच पर सीनियर जोगी अचानक बेहोश हो गए, फौरन कार्यकर्ताओं ने उन्हें उनकी पर्सनल एंबुलेंस तक पहुंचाया, फिलहाल, अजीत जोगी का इलाज किया जा रहा है, डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है |
बताया जा रहा है कि ब्लड प्रेशर लो होने की वजह से अजीत जोगी की तबियत बिगड़ गई है. डॉक्टरों का कहना है कि अजीत जोगी का ब्लड प्रेशर अचानक से लो गया, इस वजह से उनकी तबियत खराब हो गई|









