Trending

बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजीटिव 1 हजार के करीब, फिर 74 नये कोरोना संक्रमित की पहचान…..सिर्फ अंक नहीं, हमारी धड़कनें भी बढ़ रहीं….सावधान!

छत्तीसगढ़ स्वास्थय विभाग ने ट्वीट कर दी जानकारी

छत्तीसगढ़ कई जिले अब कोरोना का हॉटस्‍पॉट बनते जा रहा है । राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की सिर्फ संख्‍या ही नहीं बल्कि हमारी धड़कनें भी तेजी से बढ़ रही है । फिलहाल, हमें सावधान रहने की जरुरत है । शनिवार को राज्‍य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के करीब पहुँच गया | शनिवार की शाम 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि के बाद देर रात 74 नये मरीज मिलने की पुष्टि की गई है | इसके साथ ही राज्‍य में संक्रमितों की कुल संख्‍या एक हजार के करीब पहुँच गई है |

छत्तीसगढ़ स्वास्थय विभाग ने ट्वीट करके बताया कि कल देर रात्रि 74 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई, जिनकी जिलों से पुष्टि के बाद आंकड़े इस प्रकार हैं | जिला कवर्धा से 42, रायपुर से 11, दुर्ग से 6, जशपुर व बलौदाबाजार से 3-3, रायगढ़, महासमुंद, कोरबा व बिलासपुर से 2-2 व बेमेतरा से 1 संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है |

राज्य में अनलॉक-1 की रियायतें लागू हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता है और कोरोना संक्रमण की रफ्तार जैसे अनलॉक हो गई है । राज्य में पिछले चार पांच दिनों से रिकॉर्ड लगभग 100 के आसपास नए केस मिल रहे हैं । राज्य में अब तक 04 मौतें हो चुकी हैं।

Related Articles

close