Trending

बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में फिर एक दंतैल हाथी की मौत, दो सप्ताह के भीतर 6 हाथियों ने तोड़ा दम, वन विभाग में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, पखवाड़े भर में एक के बाद एक 6 हाथियों ने दम तोड़ दिया | हाथियों के मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है |

आज फिर से रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में एक और दंतैल हाथी की मौत हो गई है, धर्मजयगढ ब्लॉक के बेहरमार डिवीज़न में हाथी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है । यह इलाक़ा रायगढ़ ज़िले के धर्मजयगढ फ़ॉरेस्ट डिवीज़न में आता है।

जानकारी के मुताबिक यह गणेश हाथी है, जिसका शव मिला है, गणेश हाथी ने कई इलाके में लोगों की जान ले चुका था और कई घरों को तबाह किया था, बीती रात छाल रेंज के बेहरामार गाँव के किनारे वह विचरण कर रहा था, सुबह गांव में उसका शव बरामद हुआ, मौत की वजह क्या हो सकती है इसका पता नहीं चल सका है | हाथी की मौत की सूचना पाकर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है |

डीएफ़ओ प्रियंका पांडे बताया कि मृतक हाथी गणेश है, जिसे कॉलर आईडी लगाया गया था, लेकिन कुछ माह पहले ही उसके गले से रेडियो कॉलर आईडी गिर गया था |गणेश का रेस्कयू करने वन विभाग द्वारा तमाम कोशिश भी की गई थी, लेकिन गणेश की पहचान नहीं हो पा रही थी, उन्होंने कहा कि गणेश की पहचान उसके गले के निशान से हुई है, जहां कॉलर आईडी लगाया गया था, मौके पर कटहल मिला है, जिसे गणेश ने खाया है | उसके शरीर पर चोट के कोई निशान मिला नहीं है, जिससे उसकी मौत की वजह साफ नहीं पाई है | पीएम के बाद स्पष्ट होगा मृत्यु के क्या कारण हैं |

Related Articles