नक्सल तंत्र के खिलाफ…..शहीद भीमा मंडावी के परिजनों समेत पिता और पत्नी ने नम आखों से किया मतदान

दंतेवाड़ा में मंगलवार को नक्सली हमले में शहीद हुए दन्तेवाड़ा के दिवंगत विधायक भीमा मंडावी के पिता और भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी ने नक्सल तंत्र के खिलाफ लोकतंत्र के लिए नम आँखों से मतदान किया | वही शहीद विधायक के गृहग्राम गदापाल के लोगों ने भी मतदान करने पहुंच रहे है |

बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण के लिए सुबह सात बजे से मतदान किया जा रहा है, नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में नक्सल तंत्र के खिलाफ लोकतंत्र को मजबूत करने ग्रामीण बड़े उत्साह के साथ मतदान कर रहे है | वही बीते दिनों नक्सली हमले में शहीद हुए विधायक भीमा मंडावी के पिता, और भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी समेत उनके परिवार वालों ने लाइन लगकर मतदान किया |

बता दें कि बीते मंगलवार को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया जिसमें बीजेपी विधायक सहित पांच लोगों की जानें गई थी। नक्सलियों ने बीजेपी विधायक के काफिले में शामिल एक बुलेटप्रूफ कार को निशाना बनाते हुए बड़ा धमाका किया था, इस हमले विधायक की ड्राइवर एक अन्य समेत सुरक्षाबल के तीन जवान शहीद हो गए थे।

Related Articles

close