भीमा मंडावी के परिजनों से BJP विधायक दल ने की मुलाकात, नेता प्रतिपक्ष समेत ये विधायक रहे मौजूद…पत्नी ओजस्वी मंडावी लड़ सकती हैं उपचुनाव

दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में दिवंगत भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी चुनाव लड़ सकती है, हालंकि अभी इस बात की घोषणा नहीं की गई है, आज नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक समेत बीजेपी विधायक दल के विधायक दिवंगत भीमा मंडावी के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे हुए थे, बताया जा रहा है कि चुनाव लड़ने पर ओजस्वी मंडावी की सहमति मिलने के बाद बीजेपी उन्हें दंतेवाड़ा से प्रत्याशी बना सकता है |

लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद नक्सली हमले में शहीद हुए भीमा मंडावी के परिजनों से मुलाकात करने आज नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, बीजेपी विधायक दल के शिवरतन शर्मा, नारायण चंदेल, कृष्णामूर्ति बांधी, रजनीश सिंह, विद्यारतन भाशिन, रंजना साहू, और विधायक डमरूधर पहुंचे हुए थे |

बीजेपी विधायक दल ने दिवंगत भीमा मंडावी के प्रतिमा पर पुष्प हार चढ़ाकर श्रंद्धाजलि अर्पित की, इसके साथ ही भीमा मंडावी के परिजनों से उनका हालचाल जाना |

 

 

 

Related Articles

close