देश - विदेश

जिम में सभी ट्रेनरों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन, महिलाओं को मेल ट्रेनर्स से ट्रेनिंग लेने से पहले देना होगा लिखित में जवाब, महिला आयोग का प्रस्ताव

राज्य महिला आयोग ने एक प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें आयोग ने पुरुषों द्वारा महिलाओं की कपडे सिलाई-नाप, हेयर कट, और जिम में ट्रेंनिग दिए जाने की अनुमति नहीं दिए जाने की बात कहा है। महिला आयोग ने पुरुषों के बुरे इरादे को रोकने और महिलाओं को बैड टच से बचाने के लिए यह प्रस्ताव पेश किया है। हालंकि यह प्रस्ताव अभी राज्य सरकार के समक्ष पेश नहीं हुआ है लेकिन महिला आयोग की सदस्यों ने अपना समर्थन दिया है। वे जल्द ही सरकार के समक्ष प्रस्ताव पेश कर इस सम्बन्ध में कानून बनाने की मांग करेगा।

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की 28 अक्टूबर को एक बैठक हुई, बैठक में महिला आयोग ने कहा कि महिलाओं के कपडे सिलाई-नाप लेने की अनुमति पुरुषों को नहीं होना चाहिए। और शॉप में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की बात कही है साथ ही हेयर कट भी किसी महिला द्वारा कराये जाने की बात कही है।

महिला आयोग ने जिम में महिलाओं के लिए महिला ट्रेनर रखने की सुझाव दिए है, जिम में भी महिअलों को पुरुष द्वारा ट्रेनिंग दिए जाने की अनुमति देने की बात कहा है।

CG-हिन्द एनर्जी दफ्तर पर EPF का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज, कोयला ट्रांसपोर्ट में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा कि जिस जिम में महिलाएं जाती हैं, उन जिमों में महिला ट्रेनर होनी चाहिए। सभी जिम ट्रेनर का पुलिस वेरिफिकेशन किया जाना चाहिए. जो महिला किसी पुरुष ट्रेनर से ट्रेनिंग लेना चाहे तो उसे लिखित में देना होगा। महिला आयोग ने इस सम्बन्ध में प्रस्ताव तैयार किया है, जिसके बाद राज्य महिला आयोग राज्य सरकार से इस सम्बन्ध में कानून बनाने का अनुरोध करेगा।

Back to top button
close