राजनीति

जिंदगी की जंग जीतकर छत्तीसगढ़ लौटे अजीत जोगी, चुनाव चिन्ह के साथ भव्य शक्ति प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सुप्रीमो अजीत जोगी शुक्रवार को 52 दिनों बाद दिल्ली से वापस रायपुर लौटे, गंभीर बीमारी की वजह से वे वहां अस्पताल में दाखिल थे. अब अजीत जोगी पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं. आज दोपहर करीब 3 बजे जोगी स्वामी विवेकानंद विमानतल पर अजीत जोगी पहुंचे | सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ जोगी कांग्रेस ने राजधानी में शक्ति प्रदर्शन किया । पीटीएस माना में सबसे पहले गुलाल उड़ाकर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया । इसके बाद फुंडहर चौक पर रायपुर ग्रामीण के उम्मीदवार ओम प्रकाश देवांगन के नेतृत्व में पार्टी के चुनाव चिन्ह हल और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया । महिलाएं, युवक और युवतियों ने हल थामकर जोगी का स्वागत किया । एयरपोर्ट से फुंडहर तक की दूरी काफिले ने एक घंटे में तय की। उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ता पार्टी का चुनाव चिह्न हल लेकर पहुंचे थे |

जोगी यूं तो अपने खास वाहन में ही सफर करते हैं । उनका विशेष वाहन एयरपोर्ट पर उनको लेने गया था, लेकिन कार्यकर्ताओं के हुजूम और उत्साह को देखते हुए जोगी ने अपने वाहन की बजाय कार में बैठ गए। उनके चालक बेमेतरा से पार्टी उम्मीदवार योगेश तिवारी थे। पीछे की सीट पर अमित जोगी बैठे नजर आए । अजीत जोगी के स्वागत में विमानतल से आतिशबाजी शुरू की गई। कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये आतिशबाजी सागौन बंगले तक हर चौक चौराहे पर होगी । पंथी नृत्य, राउत नाचा, सजे हुए बैल, थर्माकाेल से बने हल, हल चलाता किसान के चुनाव चिन्ह के साथ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे हैं । सागौन बंगले में बने मंच से जोगी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे । इससे पहले वह बंगले में बने स्टेज पर हल की पूजा करेंगे और स्व. बाबू खूबचंद बघेल की फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी लंबे समय तक दिल्ली में इलाज कराने के बाद आज रायपुर लौटे, एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद अजीत जोगी ने अपनी वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए इसे प्रदेश के करोड़ों लोगों के प्यार और आशीर्वाद का नतीजा बताया, अजीत जोगी का कहना है कि वे मरणासन्न अवस्था से वापस जिंदा आए हैं तो वो प्रदेशवासियों की दुआओं के कारण ही संभव हो पाया है, यही वजह है कि उनकी पार्टी को जो चुनाव चिह्न हल चलाता किसान मिला है तो वो इन्हीं लोगों की समस्याएं हल करेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close