चुनाव के ठीक पहले जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका!….पार्टी गतिविधियों से नाराज गजराज पगारिया ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

जनता कांग्रेस जोगी को ऐसे वक्त में बड़ा झटका लगा है जब प्रदेश के दूसरे चरण के चुनाव होने में महज तीन दिन ही बाकी रह गए है, आज शुक्रवार को पार्टी से नाराज होकर जोगी कांग्रेस के कद्दावर नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया, बीती रात जोगी बंगले में हुई मारपीट से आहत होकर जहां पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गजराज पगारिया ने इस्तीफा दिया, पार्टी संगठन महामंत्री अब्दुल हामीद हयात ने इस्तीफे की पुष्टि की है |

बता दें कि बीती रात जोगी बगंले में जनता कांग्रेस राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गजराज पगारिया के साथ विजय निझावन ने जमकर मारपीट की थी, जिससे दुखी होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया, बताया जा रहा है कि किसी पुराने मामले को लेकर विजय निझावन और गजराज पगारिया के बीच हाथापाई हुई थी, जिसको लेकर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी, पगारिया ने आरोप लगाया है कि विजय निझावन ने उन्हें पीटा है |  इधर विजय ने भी इस मामल में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। गजराज पगारिया ने कहा कि शुक्रवार को हुए जोगी बंगले में मारपीट की घटना के बाद से दुःखी हूँ। एक मामूली कार्यकर्ता ने मेरे साथ दुर्व्यवहार कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने लेटर में लिखा है कि बंगले में हुई घटना के दौरान जिस तरह का व्यवहार पार्टी के सदस्यों द्वारा किया गया वह दुखी करने वाला है।

Related Articles

close