बिग ब्रेकिंग : भूपेश सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान, इन तीन त्योहारों पर रहेगा स्थानीय अवकाश, मंत्रालय से आदेश जारी
राज्य सरकार ने साल 2020 के लिए तीन स्थानीय अवकाश का ऐलान किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर परिपत्र जारी कर दिया है। जिन तीन त्योहारों पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है, उनमें गणेश चतुर्थी, महाअष्टमी/महानवमी और भाई दूज की छुट्टियां शामिल हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
राज्य सरकार ने मंगलवार को वर्ष 2020 में तीन स्थानीय अवकाश की घोषणा की है । 22 अगस्त 2020 दिन शनिवार को गणेश चतुर्थी का स्थानीय अवकाश रहेगा, 24 अक्टूबर 2020 दिन शनिवार को महाअष्टमी/महानवमी का स्थानीय अवकाश रहेगा, इसी तरह से 16 नवंबर 2020 दिन सोमवार को भाईदूज का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है | सामान्य प्रशासन विभाग ने इस सम्बन्ध में परिपत्र जारी करते हुए कैलेण्डर वर्ष 2020 में जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किया है । यह अवकाश बैंक और कोषालय पर लागू नहीं होगा।










