छत्तीसगढ़ में कोरोना से चौथी मौत : बिलासपुर के युवक की AIIMS में मौत, HIV पॉजीटिव था युवक, आज प्रदेश में कोरोना से दूसरी मौत….राजधानी में मिले और चार नये कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण के मामले में अब छत्तीसगढ़ की स्थिति बिगड़ने लगी है, प्रदेश में 24 घंटे के अंदर दो कोरोना पॉजिटव की मौत हो गई, शनिवार सुबह एक युवती की और दोपहर को एक युवक की मौत हो गई | मृतक युवक को एड्स पीड़ित बताया जा रहा है |

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना से दूसरी मौत हुई है। सुबह एक 19 वर्षीय युवती के बाद 11.30 बजे एक युवक की भी मौत हों गई थी । जिसके बाद बिलासपुर के युवक की मौत हुई है |

जानकारी के अनुसार युवक का पहले से सिम्स में इलाज चल रहा था, हालात बिगड़ने के एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था, जहां आज उसने दम तोड़ दिया |

इसके साथ ही एम्स रायपुर ने ट्वीट कर बताया है कि अभी-अभी कोरोना के 4 नए मरीजों की पहचान की गई, नये मरीज रायपुर जिले के धरसींवा, अभनपुर और मोवा के बताए जा रहे हैं. एक मरीज की अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है |

Related Articles