छत्तीसगढ़ में “कड़ाके की ठंड”, CM भूपेश बघेल ने लोगों को राहत दिलाने कलेक्टरों को अलाव जलवाने दिए निर्देश

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से लोग हालाकान हैं। लोगों की परेशानी को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों और नगरीय निकायों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि महत्वपूर्ण स्थलों में अलाव जालकर व्यवस्था का निरीक्षण करें।

उन्होंने आगे कहा है कि रैन बसेरा/नाइट शेल्टर में पर्याप्त मात्रा में कंबल,चादर एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए, ताकि ठहरने वाले लोगों को ठंड से राहत मिले। प्रदेश में शीत लहर के कारण किसी प्रकार की जनहानि न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। आवश्यकता पड़ने पर नए रैन बसेरा की व्यवस्था की जाए।

बता दें छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर से लोग परेशान हैं। प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया है। पेंड्रा इलाके में रविवार को तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले दो दिन पहाड़ी जिलों में शीतलहर चल सकती है। पहाड़ी वाले जिलों में तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के कई शहरों का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है।

Related Articles