चुनाव का विरोध कर रहे नक्सलियों ने BSF के जवानों पर किया हमला….हमले में चार जवान शहीद….दो घायल…नक्सलियों से मुठभेड़ जारी
लोकसभा चुनाव का विरोध कर रहे नक्सलियों ने बस्तर सीट पर पहले चरण में होने वाली मतदान से पहले सर्चिंग पर निकले बीएसएफ के जवानों पर हमला बोल दिया है, इस हमले में चार जवान शहीद हो गए है, जबकि दो जवान घायल हो गए है | घायलों को इलाज के लिए पंखाजूर सिविल अस्पताल में भारत कराया गया है |
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ के जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे, तभी नक्सलियों के साथ उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई | घटना पखांजूर के प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम मौला के जंगलों में नक्सलियों और पुलिस की जबरदस्त मुठभेड़ हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अतिरिक्त फोर्स को भेजा गया है, बताया जा रहा है अभी तक पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है |