चर्चित सेक्स CD कांड के संदिग्ध रिंकू खनुजा सुसाइड मामले में BJP नेता कैलाश मुरारका समेत 4 पर FIR दर्ज….परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रिंकू खनूजा आत्महत्या मामले में पुलिस चार लोगों पर अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है | पुलिस ने सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि प्रदेश की बहुचर्चित अश्लील सीडी कांड मामले में सीबीआई की जांच के घेरे में आने वाले रिंकू खनूजा ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी. रिंकू खनूजा ने राजेन्द्र नगर में स्थित अपने ऑफिस में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, परिजनों का आरोप है कि सीबीआई वाले लगातार पूछताछ कर रिंकू को प्रताड़ित कर रहे थे. परिजनों का कहना है कि लंबे समय से चल रही प्रताड़ना से त्रस्त होकर रिंकू ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया | इस हादसे के बाद रिंकू खनूजा के परिवार वालों ने इसे हत्या बताकर थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था।

बता दे कि रिंकू खनूजा राजेन्द्र नगर में ऑटो मोबाइल और प्रापर्टी डीलिंग का कारोबार करता था, इसी दफ्तर में सोमवार देर रात खनूजा ने फांसी लगा ली. गौरतलब है कि सीबीआई की रिपोर्ट में रिंकू खनूजा का भी नाम शामिल था. कथित अश्लील सीडी कांड राज्य के PWD मंत्री राजेश मूणत से जुड़ा हुआ है |

इस मामले मे सिविल लाईन पुलिस ने पूर्व भाजपा नेता कैलाश मुरारका, लवली खनूजा, विजय पंडया, मोहित साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गिरफ्तार आरोपी मोहित साहू की मुंबई में कम्प्युटर की दुकान हैं।

Related Articles