3 IPS अफसर समेत CSP, DSP स्तर के 45 पुलिस अफसरों का तबादला, राज्य शासन ने जारी किया ट्रांसफर आर्डर…. देखिए पूरी सूची
राज्य शासन के गृह विभाग ने महानदी से आदेश जारी करते हुए बिलासपुर, सुकमा, सरगुजा तीनों जिलों के आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है | उप सचिव लीना मंडावी द्वारा जारी आदेश के अनुसार उद्यंती उदय किरण को डीएसपी एसटीएफ बघेरा से सुकमा का एडिश्नल एसपी बनाया गया है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
वही एडिश्नल एसपी विजय कुमार अग्रवाल को छत्तीसगढ़ 7वीं शसस्त्र बल वाहिनी भिलाई की कमान सौपा गया । जबकि रामकृष्ण साहू को एडिश्नल एसपी सरगुजा से सेनानी चौथी वाहिनी रायपुर माना भेजा गया है।
इसके साथ ही गृह विभाग ने सीएसपी और डीएसपी स्तर के 45 पुलिस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है | जारी आदेश सूची के अनुसार त्रिलोक बंसल को दुर्ग सीएसपी से रायपुर सिविल लाइन का सीएसपी बनाया गया है, वहीं विश्वास चंद्राकर को ईओडब्ल्यू डीएसपी से दुर्ग का सीएसपी बनाया गया है ।
देखिए तबादले की पूरी सूची :












