BJP प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस के महागठबंधन को लेकर ने कसा तंज, कहा – विपक्षी गठबंधन की नीयत और नियति तय नहीं…….हाशिए पर राज्य का सारा विकास
लोकसभा चुनाव की तैयारी करने छत्तीसगढ़ पहुंचे प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि मोदी को हराने के लिए सभी विपक्षी दल एक हो गए है | और इनके ना तो नियति का पता नहीं है और ना ही नियत का बिना नेता के कमजोर सरकार बनाना चाह रहे है | जबकि हम फिर से प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनाएंगे |
बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने सीबीआई प्रतिबन्ध मामले में कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा कि यह कैसी सरकार है जो सीबीआई को जांच के लिए रोक रही है | इससे स्पष्ट होता है की कांग्रेस के नियत सही नहीं है | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को हराने के लिए जो गठबंधन बनाई गई है, उस गठबंधन का कोई नेता नहीं है | और ना ही इस गठबंधन का कोई नियति है और ना ही कोई नियत |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तारीफ करते हुए अनिल जैन ने कहा कि आयुष्मान योजना मोदी सरकार के गरीबों के लिए उठाए गए मोदी सरकार द्वारा सबसे बड़ी कदम है | महिलाओं के लिए सम्मान के लिए मोदी सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाई है | देश में 8 करोड़ परिवारों के लिए इस सरकार ने शौचालय बनवाया । 18 करोड़ परिवार को धुएं से मुक्त कराया गया।
वही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी देश के 53 जिलों में जाएंगे और केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को बताया जाएगा | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य का विकास हासिए पर है |









