ब्रेकिंग : उद्योग की ज़मीन पर खुले होटल, शो-रूम और वाटर-पार्क, अफसरों पर बिफरे उद्योग मंत्री….कहा – पूर्व सरकार में जमकर हुए ज़मीन घोटाले, अफसर जाँच कर दो माह में सौंपेंगे रिपोर्ट

औद्योगिक मंत्री कवासी लखमा आज औचक निरीक्षण करने औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी पहुंचे, यहाँ खामियां को देखते हुए मंत्री ने नाराजगी जताई, साथ ही मंत्री ने उद्योगों की ज़मीन पर शो रूम, फन पार्क, स्वदेशी फ़ूड और नए बस स्टैंड के निर्माण को लेकर सवाल उठाए, मंत्री लखमा ने अधिकारियों को इस पूरे मामले को जांच करने के निर्देश दिए साथ ही दो महीने के भीतर जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा |

निरीक्षण के दौरान मंत्री लखमा ने बीसीसी फर्टिलाइजर पहुंचे जहा पर उन्होंने स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात कही, इसके साथ ही मंत्री ने वहा पौधा रोपण भी किए | औचक निरीक्षण में मंत्री के साथ विधायक शैलेश पांडेय, रश्मि सिंह समटी कांग्रेस नेता और अफसर मौजूद रहे |

मंत्री लखमा ने कोयला कारखाना में डस्ट मिलाकर लाखो का कोयला बनाए जाने के मामले में नाराजगी जताई, साथ ही राजश्री कंपनी का भी मंत्री ने जायजा लिया |

मंत्री कवासी लखमा ने रायपुर रोड पर उद्योगों की ज़मीन पर शो रूम, फन पार्क, स्वदेशी फ़ूड और नए बस स्टैंड के निर्माण को लेकर सवाल उठाए |

मंत्री लखमा ने अधिकारियों को इस पूरे मामले को जांच करने के निर्देश दिए साथ ही दो महीने के भीतर जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा |

मंत्री लखमा ने पूर्व सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उद्योग की ज़मीन को पूर्व सरकार ने अपने चेहतों को आबंटित किया है, इसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इसमें अधिकारियों की भूमिका होगी तो उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई होगी |

इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि जिन लोगों ने उद्योग के लिये जमीन आबंटित कराई है लेकिन लंबे समय तक उद्योग नहीं लगाया उनकी जमीन का आबंटन तुरंत निरस्त किया जाये | उद्योग की ज़मीन पर दुकाने और शो रूम संचालित हो रहे हैं. इसमें बीजेपी के नेता भी शामिल हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में भ्रष्टाचार से इंकार नहीं किया जा सकता है |

बता दें कि आज वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्यिक एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने आज यहां मंथन सभाकक्ष में बिलासपुर और सरगुजा संभाग स्तरीय उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में श्री लखमा ने उद्योगों के लिये आबंटित जमीन पर अन्य व्यवसाय संचालित करने वालों पर सख्ती के निर्देश दिए |

बैठक में नये उद्योगों की स्थापना, नये फूड पार्क की स्थापना के लिये भूमि चयन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के पालन की समीक्षा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा की गयी।

इस दौरान बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, प्रमख सचिव वाणिज्य उद्योग मनोज पिंगुआ, सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालक अरूण प्रसाद, संभागायुक्त बी.एल.बंजारे, कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग एवं बिलासपुर, सरगुजा संभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

close