एसीबी की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत लेते CEO गिरफ्तार, बाउंड्रीवॉल निर्माण की राशि रिलीज करने मांगे 20 हजार…सचिव की शिकायत पर एसीबी ने की कार्रवाई
बलौदाबाजार जिला स्थित बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के सीईओ कुलेश्वर गायकवाड़ को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने सीईओ को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई ग्राम पंचायत सचिव की शिकायत पर हुई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
जानकारी के अनुसार, बिलाईगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत जमगहन के सचिव राजेन्द्र कुमार यदु ने एसीबी से शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत भवन के बाउंड्रीवॉल निर्माण के लिए स्वीकृत की गई राशि के आहरण के एवज में जनपद पंचायत के सीईओ कुलेश्वर गायकवाड़ 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं, इसी शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने सुनियोजित तरीके से आज कार्रवाई की, जिसमें सीईओ कुलेश्वर गायकवाड़ के 20 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने की खबर है। एसीबी मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।









