आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई….ज्वाइंट रेसिडेंट कमिश्नर अवस्थी को किया सस्पेंड….दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन से सीधे बस्तर किया अटैच…..पिछली सरकार के थे बेहद करीबी
आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है | दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन के ज्वाइंट रेसिडेंट कमिश्नर संजय अवस्थी को संस्पेंड कर दिया है | संजय अवस्थी पर यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 के नियम-3 के उल्लंघन के तहत कार्रवाई गई है | निलंबन अवधि तक अवस्थी को बस्तर कलेक्ट्रेट में अटैच किया गया है।
राज्य शासन के सामान्य प्रशासन द्वारा जारी के अनुसार छत्तीसगढ़ भवन के ज्वाइंट रेसिडेंट कमिश्नर संजय अवस्थी पर कार्रवाई पद का दुरुप्रयोग, आर्थिक अनियमितता, अनाधिकृत तौर पर वाहन की बुकिंग, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ भवन में रुकने वालों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप पर की गई है |
बताया जा रहा है लोगों ने संजय अवस्थी की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की गई थी, जिसके बाद इसे गंभीरता से लेते हुए जाँच कर कार्रवाई की गई | संजय अवस्थी को को पिछली बीजेपी सरकार की खास माना जाता है, उन पर छत्तीसगढ़ भवन में कमरों के आबंटन में काफी आरोप लगे हुए है |
पिछली बीजेपी सरकार में संजय अवस्थी को छत्तीसगढ़ में संविलियन कर दिया जिसके बाद उन्हें दो प्रमोशन मिले। असिस्टेंट प्रोटोकॉल अधिकारी से दो लेवल उपर डिप्टी रेसिडेंट कमिश्नर बन गए। फिर, ज्वाइंट रेसिडेंट कमिश्नर भी।










