…अमित के जन्मदिन पर अजीत जोगी ने कविता लिख कुछ यूं दी बधाई

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अजीत जोगी ने आज अपने पुते अमित जोगी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर एक कविता लिखकर उसे शुभकामना सन्देश दिया. अजीत जोगी ने अपने द्वारा लिखे गए कविता में कहा,

वत्स,

शंखनाद हो चुका है,

युद्ध प्रारंभ हो चुका है,

मैं सारथी बनकर तुम्हारा रथ चला रहा हूँ.

वत्स,

ऐसे बाण चलाना,

शत्रु बच ना पाये,

विजयश्री हमारे चरण चूमें,

आज आशीर्वाद लो,

बढ़ चलो,

रुकना मत,

सफर लम्बा है,

युद्ध कठिन है,

ऐसा कौशल दिखाना,

सब परास्त हो जाए ।

Related Articles

close