अजित जोगी का शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान …..शराब ठेकेदारों से की 500 करोड़ की डील….शराबबंदी ना करने 200 करोड़ रूपए दिए एडवांस
अजित जोगी ने भूपेश सरकार पर शराब ठेकदारों से करोड़ों रूपए लेने का आरोप लगाया है | अजित जोगी ने बताया कि प्रदेश में शराबबंदी नहीं करने के लिए शराब ठेकेदारों और कांग्रेस सरकार के बीच 500 करोड़ रूपए का सौदा हुआ है | जिसमें से दो सौ करोड़ राज्य सरकार को मिल चूका है और बाकी के तीन करोड़ लोकसभा चुनाव के दौरान दिया जाएगा |
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
अजित जोगी ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनते ही पूर्ण शराबबंदी करने का वादा करने वाले कांग्रेस सरकार अगले पांच साल तक प्रदेश में शराबबंद नहीं करेंगे | विधानसभा नजदीक आते ही शराबबंदी किए जाने पर कार्य किया जाएगा | वही अजित जोगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के महिलाओ को बेवकूफ बनाया है |









