इंजीनियर सस्पेंड: JE का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, विभाग ने किया निलंबित

बलरामपुर, 27 जुलाई 2025. बलरामपुर जिले के भेंडरी गांव में पदस्थ बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) शांतनु वर्धन को रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद किया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इंजीनियर को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, गांव में एक उपभोक्ता से बिजली कनेक्शन लगाने के एवज में शांतनु वर्धन ने कथित तौर पर रिश्वत ली। इसका वीडियो शिकायतकर्ता ने खुद रिकॉर्ड किया, जिसमें JE नोट गिनते हुए दिखाई दे रहे हैं और अपने सहयोगी के लिए भी कुछ राशि देने की बात कहते नजर आते हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद शिकायतकर्ता ने जिला कलेक्टर जनदर्शन में इसकी लिखित शिकायत की और वीडियो साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किया। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए बिजली विभाग ने तत्काल मामले की जांच की। वीडियो की पुष्टि के बाद JE शांतनु वर्धन को निलंबित कर दिया गया।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच जारी है और अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह मामला सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

close