छत्तीसगढ़ खबरें

दुखद: दो बच्चों के साथ महिला ने खाया जहर, चार साल के मासूम बेटे की मौत, बेटी और मां की हालत नाजुक

छतीसगढ़ के कोरबा जिले में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहर का सेवन कर लिया है, जिनमें से चार साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है,वही मां और बेटी के हालत नाजुक बताई जा रही है, वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जाँच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक जिला कोरबा बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के बुंदेली गांव में मधु कश्यप ने किसी बात को लेकर अपने दो बच्चों के साथ जहर खा लिया है, महिला ने पहले अपने चार वर्षीय बेटे शिवम कश्यप, और सात वर्षीय बेटी शिवानी कश्यप को जहर खिलाई जिसके बाद खुद जहर खा ली, गांव वालों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद इलाज के लिए अस्पत्ताल भेजा।

वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान चार साल के मासूम शिवम की मौत हो गई, वही शिवानी और उसकी मां मधु कश्यप की हालत नाजुक बताई जा रही है। बांकीमोगरा थाना प्रभारी तेज यादव ने बताया कि घायलों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

CG विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां शुरू : मुख्य चुनाव आयुक्त ने ली बैठक, आरओ, एआरओ, नोडल और तकनीकी अधिकारियों को दिए निर्देश

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त महिला के पति घर पर नहीं था, वो काम से बाहर गया हुआ था, गांव वालों ने घटना की जानकारी उनके पति को दी।

 

 

 

Back to top button
close