इंजेक्शन लगाते ही महिला ने तोड़ा दम: परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया गंभीर आरोप, कलेक्टर ने जांच रिपोर्ट पेश करने दिए निर्देश

बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में इंजेक्शन लगने से एक महिला की मौत हो गई है, परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है, वहीं कलेक्टर ने इस पूरे मामले की जांच के लिए सिम्स प्रबन्धन को जांच टीम गठित करने का निर्देश दिए है, इसके साथ ही तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगा है।

जानकारी के मुताबिक कुमारी यादव 56 वर्ष को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया था, महिला को किडनी में परेशानी होने के साथ ही शुगर भी था, जहा मेडिकल वार्ड में इलाज चल रहा था, महिला को बीते गुरुवार की शाम को नर्स ने इंजेक्शन स्लाइन के सहारे दिया, जिसके बाद से महिला की हालत बिगड़ने लगी और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी जिसके बाद महिला की मौत हो गई है।

महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सिम्स में जमकर हंगामा मचाने लगे, काफी देर रात तक अस्पताल में हंगामा होता रहा, जिससे वार्ड में भर्ती अन्य मरीज और उनके परिजन भी दहशत में आ गए।

परिजनों का आरोप है कि नर्स द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद से कुमारी यादव की हालत बिगड़ना शुरू हो गया थाम इस बात की जानकारी डॉक्टरों को दी गई, डॉक्टरों ने महिला को बचने के लिए बचाने के लिए सीपीआर देने के साथ ही अन्य जीवन रक्षक दवाएं भी दी गई, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।महिला की मौत के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया, जिसके बाद सिम्स प्रबंधन इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

CG ACB RAID: ACB की टीम ने दो जगहों पर मारा छापा, अकाउंटेंट 19 हजार और पटवारी को 5 हजार घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा

डाक्टर के कहने पर दिया इंजेक्शन
महिला की मौत के बाद नर्स अंजलिका मसीह ने लिखित में बयान दिया है कि उसने मरीज कुमारी यादव को केसीएल इंजेक्शन पीजी रेसीडेंट डा़ हेमंत बंगालकर के कहने पर लगाया था, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उसने डॉक्टर को बता दिया था कि मरीज की हालत नाजुक है।

डाक्टर ने ये कहा
महिला की इलाज करने वाले डा़ हेमंत बंगालकर ने अस्पताल अधीक्षक डा़ एसके नायक को लिखित जानकारी दी गुरुवार की शाम में राउंड में था। उस दौरान कुमारी यादव की जांच की और उनके यूरिया, क्रेटनिन, सोडियम, पोटेशियम का रिपोर्ट देखने पर पता चला कि पोटेशियम लेवल कम हो गया है। तब अपने सीनियर डा़ अनमोल से सलाह ली।

फोन कर डा़ अमिता ठाकुर से भी सलाह ली। तब मुझे केसीएल नाम का इंजेक्शन 100 एमएल लगाने के लिए नर्स को निर्देश दिया। इसके बाद मरीज की हालत अचानक बिगड़ गई। सांस लेने में दिक्कत होने लगी। तब मैने सिस्टर से पूछा की इंजेक्शन कैसे लगाए हो और इंजेक्शन कैलशियम ग्लुकोलेट एवं इंजेक्शन हुमन इंन्सीलीन 10 यूनिट इन 100 एमएल में लगाने को कहा। हालत में सुधार नहीं आया तो सीपीआर के साथ अन्य जरूरी दवा दी गई और पेसेंट को शिफ्ट कराया गया।

cg job vacancy 2024 : PHE विभाग में 181 पदों पर भर्ती, मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी मंजूरी

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने इंजेक्शन लगाने के बाद महिला के मौत मामले को लेकर जांच का आदेश दिया, इसके साथ ही उन्होंने टीम का गठन कर जांच का आदेश दिया है,जांच समिति को तीन दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है, कलेक्टर ने दो टूक कहा कि लापरवाही को किसी भी सूरत में छिपाने का प्रयास नहीं किया जाए। दोषियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

सिम्स प्रबंधन ने कलेक्टर आदेश पर डॉक्टर ए. आर. बेन, प्रोफेसर ऑर्थोपेडिक्स विभाग को पीआरओ की जिम्मेदारी निभाएंगे। सिम्स प्रबंधन ने बताया कि डॉक्टर बेन से मोबाइल नंबर 79999-01856 पर संपर्क किया जा सकता है। कलेक्टर ने बेन को हमेशा मोबाइल फोन चालू रखने को कहा। मीडिया को तत्परता पूर्वक जानकारी उपलब्ध किए जाने की बात कही।

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles