वन विभाग का डिप्टी रेंजर है ‘धनकुबेर! विजिलेंस की छापेमारी में 1.50 करोड़ नकद, सोना-चांदी समेत भारी संपत्ति का खुलासा

भुवनेश्वर/बस्तर, 27 जुलाई 2025 – ओडिशा में वन विभाग का एक डिप्टी रेंजर रामचंद्र नेपक करोड़ों की अवैध संपत्ति का मालिक निकला। सतर्कता विभाग (विजिलेंस) ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ छह ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें भुवनेश्वर और जैपुर के आवास और अन्य परिसरों को शामिल किया गया।
सबसे बड़ा खुलासा भुवनेश्वर के गोल्डन हाइट्स अपार्टमेंट से हुआ, जहां से विजिलेंस की टीम ने 1.50 करोड़ रुपये से अधिक नकद और भारी मात्रा में सोना-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। इसके अलावा, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, संपत्तियों के कागजात और बैंक खातों से जुड़ी जानकारी भी जब्त की गई है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व जैपुर विजिलेंस एसपी रवींद्र कुमार पांडा कर रहे हैं और छापेमारी अभी भी जारी है। प्राथमिक आंकलन के अनुसार, नेपक के पास मौजूद संपत्ति उनकी ज्ञात आय से कई गुना अधिक है, जिससे उनकी काली कमाई की परतें खुल रही हैं।
विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई अब भी जारी है और संपत्तियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। रामचंद्र नेपक के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस छापेमारी ने सिर्फ ओडिशा ही नहीं, बल्कि बस्तर के जंगलों और उनकी सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, बस्तर और ओडिशा की सरहद पर स्थित माचकोट-तिरिया क्षेत्र में घने जंगल हैं, जबकि ओडिशा के सीमावर्ती जंगलों में अत्यधिक कटाई और साफ़ी की शिकायतें लगातार मिलती रही हैं।