तहसीलदार सस्पेंड : मंत्री के खिलाफ बयान देना पड़ा भारी, सरकार ने निलंबन का आदेश किया जारी, जानें पूरा मामला
राजस्व मंत्री पर पैसे लेकर ट्रांसफर किये जाने का आरोप लगाने वाले तहसीलदार नीलमणी दुबे को सस्पेंड कर दिया है, राज्य सरकार ने बीते दिनों बड़ी पैमाने पर प्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर आदेश जारी किया था, आदेश जारी होने के बाद तहसीलदार नीलमणी दुबे ने राजस्व मंत्री पर आरोप लगाया था की पैसे लेकर मनचाही जगह पर पोस्टिंग की गई है, मंत्री के बंगले में नतमस्तक होने वाले व्यक्ति को मनचाही जगह पर पोस्टिंग दी गई है।
सिमगा तहसीलदार नीलमणी दुबे ने मीडिया पर भी राजस्व मंत्री टंकरामवर्मा के खिलाफ सार्वजनिक बयान दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सेवा अधिनियम का उल्लंघन बताते हुए कार्रवाई की गई है। राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग के अवर सचिव ने आदेश जारी करते हुए तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, निलंबन अवधि में तहसीलदार को मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी मुख्यालय में पदस्थ किया गया है।