लाइफस्टाइल

Stree 2: स्त्री 2 ने रचा इतिहास, जवान को पीछे धकेल नंबर वन की कुर्सी पर जमाया कब्जा, कमाई इतने करोड़

Stree 2:  श्रदा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी की फिल्म स्त्री 2 ने इतिहास रच दिया है. स्त्री 2 हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 ने शाहरुख खान की जवान का लाइफटाइम हिंदी कलेक्शन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी दी है. स्त्री ने पांचवें हफ्ते में शुक्रवार को 3.60 करोड़ रुपये, शनिवार को 5.55 करोड़ रुपये, रविवार को 6.85 करोड़ रुपये, सोमवार को 3.17 करोड़ रुपये और मंगलवार को 2.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

इस तरह फिल्म ने कुल 586 करोड़ रुपये की कमाई की है. जबकि जवान का हिंदी कलेक्शन 582.31 करोड़ रुपये का था ।

CG Cabinet Meeting: साय सरकार की कैबिनेट बैठक परसों, राज्योत्सव, धान खरीदी, नक्सलवाद समेत कई मुद्दों पर लिए जा सकते हैं अहम फैसले

Stree 2:  जवान’ के मुकाबले बहुत तेजी से टॉप फिल्म बनी ‘स्त्री 2’
शाहरुख खान की ‘जवान’ ने हिंदी फिल्मों का सबसे बड़ा कलेक्शन यानी 584 करोड़ कमाने में 5 हफ्तों का समय लिया था. लेकिन ‘स्त्री 2’ का क्रेज ऐसा रहा कि इसने 586 करोड़ तक पहुंचने में सिर्फ 34 ही दिन लिए हैं. यानी कम से कम 22 दिन कम ।

राजकुमार और श्रद्धा की फिल्म अब एक नया कीर्तिमान बनाने के रास्ते पर है. अभी तक कोई भी हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का नेट इंडिया कलेक्शन नहीं कर पाई है. मगर अब ‘स्त्री 2’ इस लैंडमार्क अचीवमेंट से सिर्फ 14 करोड़ दूर है।

बीते महीने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज हुई ‘स्त्री 2’ महीनेभर बाद भी धुआंधार कमाई कर रही है। इसके साथ रिलीज हुईं और इसके बाद रिलीज हुईं तमाम फिल्मों ने इसके आगे घुटने टेक दिए हैं, लेकिन इसकी कमाई अब भी करोड़ों में जारी है। यह वर्ष 2018 में आई फिल्म ‘स्त्री’ की दूसरी कड़ी है। श्रद्धा कपूर के अलावा फिल्म में राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे भी अहम रोल में हैं।

 

Back to top button
close