Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding : एक-दूजे के हुए सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल, शादी की तस्वीरें शेयर कर लिखा- अब हम पति और पत्नी हैं
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने कोर्ट मैरिज कर ली है, दोनों ने 23 जून को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी रजिस्टर की.वहीं दोनों ने इस खास दिन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें दोनों ही बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं , इस शादी से दोनों परिवार काफी खुश नजर आ रहे है
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding. सोनाक्षी और जहीर ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आज से 7 साल पहले (23.06.2017) को हम दोनों ने एक-दूसरे की आंखों में देखा था. प्यार एक खूबसूरत चीज होती है. और हम दोनों ने उसी दिन बस तय कर लिया था कि आज के बाद साथ रहेंगे. हमारे इस प्यार ने बहुत सारी मुश्किलें पार की हैं. हमारे दोनों परिवारों की ब्लेसिंग्स और दोनों भगवान के आशीर्वाद की बदौलत हम यहां तक आ पाए हैं. हम पति-पत्नी बन चुके हैं. सोनाक्षी और जहीर- 23.06.2024.
बता दें कि सोनाक्षी और जहीर पिछले 7 सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. अब दोनों ने रिश्ते को नाम दे दिया है. वेडिंग सेरेमनी पर शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के अलावा कुश सिन्हा मौजूद रहे. इसके अलावा जहीर का पूरा परिवार था. बेस्टफ्रेंड साकिब सलीम, हुमा कुरैशी समेत आयुष शर्मा, सिद्धार्थ और अदिति राव हैरी भी शादी अटेंड करने के लिए पहुंचे थे.
यह है 23 जून तारीख चुनने की वजह, 2017 से कनेक्शन
सोनाक्षी और जहीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘आज ही के दिन, सात साल पहले (23.06.2017) हमने एक-दूसरे की आंखों में प्यार का पवित्र रूप देखा और ठान लिया था कि इसे सहेजकर रखेंगे। आज उस उसी प्यार ने हमें सभी चुनौतियों को जीतने की हिम्मत दी और रास्ता दिखाया। हमारे दोनों परिवारों और दोनों देवताओं के आशीर्वाद से अब हम पति-पत्नी हैं।’
वेडिंग फंक्शन में पहुंचे ये सितारे
रिसेप्शन में सलमान खान, संजय लीला भंसाली, बेला सहगल, गुलशन देवैया, रीमा कागती, पद्मिनी कोल्हापुरी, कुरैशी, साकिब सलीम, सिद्धार्थ काक, मुदस्सर अजीज, अनिल कपूर, चंकी पांडे, आनंद एल राय, काजोल, सायरा बानो, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा, अली फजल, यो यो हनी सिंह, अली अब्बास जफर, रवीना टंडन, अनीस बज्मी, विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर और तब्बू सहित फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं।