Trending

Shiva Sahu Arrested : छत्तीसगढ़ का महाठग शिवा साहू गिरफ्तार, 3 महीने से पुलिस को दे रह था चकमा, आधा दर्जन साथियों को भी पुलिस ने दबोचा

छत्तीसगढ़ के महाठग शिवा साहू को आखिकरकार तीन महीने के बाद पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है, शिवा के ऊपर दो करोड़ से अधिक रूपए ठगी करने का आरोप है, शिवा के साथ पुलिस ने उनके अन्य और 7 साथियों को गिरफ्तार किया है |

मिली जानकारी के अनुसार सरसींवा थाना पुलिस के पास सक्ति के सौरभ अग्रवाल ने शिवा साहू के खिलाफ 2 करोड़ रुपये की ठगी और बेलमुड़ी के गिरवर निराला ने 26 लाख रुपये की ठगी का केस दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस शिवा साहू के तलाश में जुटी हुई थी,

शिवा पर आरोप है की उन्होंने लोगो से पैसे डबल करने के एवज में धोखाधड़ी की है, शिकायतकर्ताओं ने बताया कि शिवा ने 30 प्रतिशत ब्याज देने का वादा किया था और कहा था कि पैसे आठ महीनों में दोगुने हो जाएंगे, बताया जा रहा है की शिवा ने चार लोगों से 2 करोड़ से अधिक की ठगी की थी

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शिवा साहू को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन थाने में लोगो की भीड़ द्वारा नारेबाजी करने पर शिवा को छोड़ दिया गया था , जिसके बाद पुलिस ने शिवा साहू के साथ 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें शिवा का दोस्त सूर्यकांत साहू, रमेश साहू, दिनेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू और भागवत साहू शामिल है.

एक साल में करोड़ों को संपत्ति

शिवा साहू छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के रायकोना गांव के रहने वाला युवक है, युवक के पिता खेती किसानी के साथ बढ़ईगिरी का काम किया करता है , शिवा एक ही साल में एक साधारण परिवार से करोड़पति बन गए शिवा के पास बीएमडब्लू जैसे कई महंगे महंगे गाड़ी है, इसके साथ उनके पास जेसीबी और ट्रेकटर भी है, शिवा ने महज एक साल में करोड़ों  की सम्पति बना लिया था, सोशल मीडिया पर शिवा साहू काफी छाए हुए थे  |

Related Articles

close