SEX RACKET का भंडाफोड़ : पुलिस ने दो मकानों में मारा छापा, संदिग्ध हालत में मिले 8 युवतियां 2 पुरुष, एजेंट फरार
पुलिस ने कवर्धा जिले के दो मकानों में रेड मारकर देह व्यापार से जुडी 8 युवती और दो पुरुषों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है, वही इन लड़कियों को देह व्यापार के लिए अलग-अलग शहरों से लाने वाले एजेंट फरार है।
पुलिस को सेक्स रैकेट से जस्डी जानकारी मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग जगह राजनांदगांव बायपास रोड स्थित मकान और खुटु रोड स्थित मकान में रेड मारी, इस दौरान पुलिस को दोनों जगहों से 8 युवती और 2 पुरुष संदेहास्पद स्थिति में मिले।
बताया जा रहा है पकडे गए युवती अलग-अलग जिलों की है, जो एजेंट के जरिए यहां आती है, पुलिस फरार एजेंट की तलाश कर रही है, पकडे गए युवतियों और पुरुषों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया।